सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस पेइचिंग में शुरू

2022-10-16 10:37:33

चीन की सत्तारूढ़ पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 16 अक्तूबर को सुबह 10 बजे पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में शुरू हुई, जिसमें 2300 से अधिक पार्टी प्रतिनिधि और विशेष तौर पर आमंत्रित प्रतिनिधि उपस्थित हैं। यह कांग्रेस 22 अक्तूबर तक जारी रहेगी।

कांग्रेस के दौरान सीपीसी की 19वीं केंद्रीय समिति की रिपोर्ट और सीपीसी 19वीं केंद्रीय समिति के अनुशासन निरीक्षण आयोग की कार्य रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संविधान के संशोधन प्रस्ताव की समीक्षा कर उसे पारित किया जाएगा, और नई केंद्रीय समिति और केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग का चुनाव किया जाएगा।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का इतिहास 101 साल पुराना है, और चीन लोक गणराज्य की स्थापना के बाद से लगातार 73 सालों से सत्ता में बनी हुई है। सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस और उसके द्वारा गठित केंद्रीय समिति चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सर्वोच्च नेतृत्वकारी संस्था है। सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस हर पांच साल में एक बार आयोजित होती है।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम