सीपीसी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को दृढ़ता से जीतेगी

2022-10-15 19:17:05

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के न्यूज प्रवक्ता सुन येली ने 15 अक्तूबर को पेइचिंग में कहा कि सीपीसी के भ्रष्टाचार-विरोधी संघर्ष ने जबरदस्त जीत हासिल की है और पूरी तरह से उसे मजबूत किया। लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर और जटिल है। अगले चरण में, हम प्रमुख क्षेत्रों और प्रमुख लिंक पर ध्यान केंद्रित करेंगे, और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को दृढ़ता से जीतेंगे।

सुन येली ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से सीपीसी के भ्रष्टाचार विरोधी प्रयास अभूतपूर्व रहे हैं और परिणाम सभी के लिए स्पष्ट हैं। संस्थागत श्रेष्ठता और कानून के शासन की श्रेष्ठता पर आधारित भ्रष्टाचार विरोधी रास्ता सफलतापूर्वक प्रशस्त किया गया। साल 2012 से इस साल जून तक चीन के राष्ट्रीय अनुशासन निरीक्षण और पर्यवेक्षण विभागों ने कुल 45.16 लाख मामलों की जांच व समीक्षा की और 44.39 लाख लोगों को दंडित किया है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम