चीन हमेशा निवेश के लिए अहम भूमि रहेगा- चीनी प्रवक्ता

2022-10-15 20:47:50


सीपीसी 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के न्यूज प्रवक्ता सुन येली ने 15 अक्तूबर को पेइचिंग में कहा कि निजी अर्थव्यवस्था हमेशा चीनी विशेषताओं वाले समाजवाद को बनाए रखने और विकसित करने का महत्वपूर्ण आर्थिक आधार रही है, निजी अर्थव्यवस्था के लोग हमेशा महत्वपूर्ण शक्ति रहे हैं, सीपीसी के दीर्घकालिक शासन के दौरान उन्हें एकजुट करके उन पर भरोसा करती है।

सुन ने बल देते हुए कहा कि चीन कानूनी शासन वाला देश है। चाहे राष्ट्रीय स्वामित्व वाली पूंजी हो या निजी पूंजी, घरेलू पूंजी या विदेशी पूंजी ही क्यों न हो, सभी कानून द्वारा संरक्षित हैं। चीन दुनिया के अन्य देशों की उपयोगी प्रथाओं से पूरी तरह से सीखेगा, और बाजार-उन्मुख, वैध और अंतर्राष्ट्रीय कारोबारी माहौल में लगातार सुधार करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम