चीन अडिग रूप से और गहरा खुलापन लागू करेगा

2022-10-15 19:03:02

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के न्यूज प्रवक्ता सुन येली ने 15 अक्तूबर को पेइचिंग में इस बात पर जोर दिया कि चीन अडिग रूप से बाहरी दुनिया के लिए और व्यापक व गहरे खुलेपन को लागू करेगा।

सुन येली ने कहा कि दोहरे आर्थिक चक्र के पैटर्न का निर्माण चीन के विकास के चरण, पर्यावरण और परिस्थितियों में बदलाव के आधार पर लिया गया एक बड़ा फैसला है, जो चीन के दीर्घकालिक आर्थिक विकास की प्राप्ति और वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता बढ़ाने में निरंतर शक्ति लगाएगा। नए विकास पैटर्न का निर्माण एक खुला दोहरा चक्र है, न कि बंद घरेलू एकल चक्र। इसमें मुख्य भाग घरेलू चक्र है, जिसका मतलब यह नहीं है कि बंद कमरे में बंद ऑपरेशन करे, बल्कि घरेलू मांग की निहित शक्ति का विकास करने के जरिए घरेलू बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार को बेहतर तरीके से जोड़े।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम