चीन ने सफलतापूर्वक पर्यावरण उपग्रह "एस-एसएआर-01" का प्रक्षेपण किया

2022-10-13 15:39:02

चीन ने 13 अक्तूबर की सुबह 6 बजकर 53 मिनट पर उत्तर-पश्चिम चीन के जियोछुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च 2सी वाहक रॉकेट के माध्यम से आपदा न्यूनीकरण, आपातकालीन प्रबंधन और पर्यावरण निगरानी के लिए एक उपग्रह "एस-एसएआर-01" का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया, जिसने सफलतापूर्वक पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश किया। लॉन्च मिशन पूरी तरह से सफल रहा।

 उपग्रह "एस-एसएआर-01" मुख्य रूप से आपातकालीन प्रबंधन और पारिस्थितिक पर्यावरण के मुख्य व्यवसाय के लिए स्थानीयकृत डेटा गारंटी प्रदान करता है। साथ ही, यह उपग्रह प्राकृतिक संसाधन, जल संरक्षण, कृषि व ग्रामीण क्षेत्रों, वानिकी व घास के मैदान और भूकंप आदि संबंधित उद्योगों के लिये सेवा भी प्रदान करता है।

यह मिशन लांग मार्च वाहक रॉकेट की श्रृंखला की 443वीं उड़ान है।

 

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम