चीन-मालदीव राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर दोनों देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने बधाई संदेश भेजे

2022-10-14 17:31:58

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मुहम्मद सालेह ने 14 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बधाई संदेश भेजे।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-मालदीव मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान का लंबा इतिहास रहा है। 50 साल पहले राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, दोनों देश हमेशा एक-दूसरे का सम्मान और समर्थन करते आ रहे हैं, जो बड़े और छोटे देशों के बीच एक-दूसरे का समान व्यवहार करने और आपसी लाभ व उभय जीत का मॉडल बन गया है।

हाल के वर्षों में, दोनों देश साथ मिलकर एक दूसरे की मदद करते हुए कोविड-19 महामारी की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, "बेल्ट एंड रोड" के सहनिर्माण में सहयोग को गहरा रहे हैं, सच्चे बहुपक्षवाद को बनाए रख रहे हैं और चीन-मालदीव संबंध में नई शक्ति लगा रहे हैं। मैं चीन-मालदीव संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और राष्ट्रपति इब्राहिम मुहम्मद सालेह के साथ भविष्योन्मुखी चीन-मालदीव चतुर्मुखी मैत्रीपूर्ण सहयोग साझेदारी संबंध को आगे बढ़ाने और दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाने को तैयार हूं।

वहीं, सालेह ने कहा कि मालदीव-चीन संबंध संप्रभु समानता और आपसी सम्मान के आधार पर स्थापित हुए हैं, और साथ ही मालदीव सरकार की एक-चीन सिद्धांत के दृढ़ पालन की ठोस नींव पर भी आधारित हैं। चीन ने मालदीव के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है। मुझे विश्वास है कि पिछले 50 वर्षों में दोनों देशों के बीच स्थापित दीर्घकालिक मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध निश्चित रूप से और गहरे और विस्तारित होंगे।

(मीनू)

 

रेडियो प्रोग्राम