दस वर्षों में चीन के बाजार में आर्थिक इकाइयों की संख्या की औसत वार्षिक वृद्धि दर 12 प्रतिशत तक जा पहुंची

2022-10-14 14:26:26

चीनी बाजार निगरानी व प्रबंध अखिल ब्यूरो के अनुसार बीते दस वर्षों में चीन के बाजार में आर्थिक इकाइयों की संख्या की औसत वार्षिक वृद्धि दर 12 प्रतिशत तक जा पहुंची। निजी उद्यमों की संख्या चौगुनी हो गयी है, जो उद्यमों की कुल संख्या के 90 प्रतिशत से अधिक है और विदेशी पूंजी वाले उद्यमों की संख्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि हासिल हुई है।

वर्ष 2020 से चीन ने विभिन्न तरीकों से बाजार के आर्थिक इकाइयों के लिये मुश्किल को दूर किया, जिसमें उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं, और अर्थव्यवस्था अधिक लचीलापन दिखाती है। व्यक्तिगत औद्योगिक और वाणिज्यिक परिवारों की निरंतर वृद्धि स्थिर विकास और रोजगार के लिए महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करती है। वर्ष 2022 के जनवरी से अगस्त तक चीन भर में नये स्थापित व्यक्तिगत औद्योगिक और वाणिज्यिक परिवारों की संख्या 1 करोड़ 35 लाख 91 हजार तक जा पहुंची, जो गत वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत की वृद्धि है। साथ ही, व्यक्तिगत औद्योगिक और वाणिज्यिक परिवार जनता के जीवन में सबसे सीधे सेवक हैं। वर्ष 2022 के अगस्त के अंत तक पंजीकृत व्यक्तिगत औद्योगिक और वाणिज्यिक परिवारों का तृतीयक उद्योग लगभग 90 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार है। माइक्रो-कॉमर्स, ई-कॉमर्स और वेबकास्टिंग जैसी "नई व्यक्तिगत अर्थव्यवस्था" उद्यमिता और रोजगार की लागत को कम करती है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम