मूल्यों के आधार पर संबंधों की निकटता तय करना अंतरराष्ट्रीय सहयोग के अनुकूल नहीं है- चीनी विदेश मंत्रालय

2022-10-13 19:01:26

मूल्यों के आधार पर संबंधों की निकटता तय करना और सामान्य आर्थिक व व्यापारिक संबंधों का राजनीतिकरण करना अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए अनुकूल नहीं है, और तथाकथित बाजार विविधीकरण को कुशलतापूर्वक करने में भी मदद नहीं करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 13 अक्टूबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जर्मन विदेश मंत्री के संबंधित बयान पर चर्चा करते हुए यह बात कही।

गौरतलब है कि जर्मनी के विदेश मंत्री ने हाल ही में कहा था कि जर्मनी को चीन के साथ व्यापार पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए, लेकिन इससे पहले जर्मन प्रधानमंत्री ने चीन से अलग होने का समर्थन नहीं करने को कहा था।

संवाददाता के संबंधित सवालों का जवाब देते हुए चीनी प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन और जर्मनी के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 50 सालों में व्यावहारिक सहयोग, आपसी लाभ और उभय जीत हमेशा चीन-जर्मनी संबंधों की मूलधारा रही है, दोनों देश एक-दूसरे के विकास में गहराई से भाग लेते हैं और दोनों को इससे फायदा होता है। दोनों पक्षों को व्यावहारिक रुख अपनाते हुए दोनों देशों के बीच पारस्परिक लाभकारी सहयोग को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना चाहिए, ताकि दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ मिल सके।

(श्याओ थांग) 

 

रेडियो प्रोग्राम