चीन का विकास किसी भी तरह से खतरा या चुनौती नहीं है- चीनी विदेश मंत्रालय

2022-10-12 18:57:34

किसी मीडिया ने कहा कि ब्रिटेन की नई सरकार संभवतः चीन को खतरा मानेगी। संबंधित सवाल का जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 12 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन हमेशा स्वतंत्र और शांतिपूर्ण विदेश नीति अपनाता है। चीन का विकास दुनिया में विभिन्न देशों के लिए मौका लाता है, खतरा और चुनौती कतई नहीं है।

उन्होंने आशा जताई कि नई ब्रिटिश सरकार चीन और चीन-ब्रिटेन संबंधों को निष्पक्ष और तर्कसंगत रूप से देखेगी। उनका कहना है कि चीन के विकास का लक्ष्य चीनी लोगों को बेहतर जीवन जीने में सक्षम बनाना है। चीन के विकास से विश्व शांति और स्थिरता में सकारात्मक ऊर्जा का योगदान होगा। चीन का विकास किसी को निशाना नहीं बनाता है, और न ही किसी के लिए धमकी भी है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम