चीन-यूरोप सहयोग में मजबूत लचीलापन और निहित शक्ति मौजूद है- चीनी विदेश मंत्रालय

2022-10-12 19:13:29

लोगों की इच्छाओं पर आधारित चीन-यूरोप सहयोग में व्यापक समान हित और रणनीतिक मांग है, और मजबूत लचीलापन और निहित शक्ति मौजूद है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 12 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन प्रधानमंत्री ओलाफ स्कोल्ज़ ने हाल ही में स्पष्ट रूप से कहा कि वे वैश्वीकरण का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि चीन को अलग-थलग करना सरासर एक गलत रास्ता है। जर्मनी चीन समेत कई देशों के साथ व्यापार करता है।

वहीं, यूरोपीय आयोग के आर्थिक मामलों के कार्यकारी उपाध्यक्ष वाल्डिस डोंब्रोवस्किस ने माना कि चीन को अलग-थलग करना यूरोपीय संघ के उद्यमों का चुनाव नहीं है, यूरोपीय संघ को चीन के साथ व्यावहारिक तरीके से संपर्क करना चाहिए।

चीनी प्रवक्ता माओ निंग ने उन दोनों के रूख का सक्रिय आकलन करते हुए कहा कि चीन वैश्वीकरण का समर्थन करता है और दुनिया से अलग-थलग का विरोध करता है। वर्तमान सुस्त विश्व आर्थिक स्थिति की पृष्ठभूमि में खुलापन और सहयोग करते हुए आर्थिक व्यापारिक संबंध को मजबूत करना न केवल चीन और यूरोप को लाभ होगा, बल्कि विश्व आर्थिक बहाली में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि चीन और यूरोपीय संघ एक दूसरे के महत्वपूर्ण आर्थिक और व्यापार भागीदार हैं। द्विपक्षीय सहयोग आपसी लाभ और उभय जीत का है। गत वर्ष चीन-यूरोप व्यापार की मात्रा ने पहली बार 8 खरब अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा तोड़ दिया, दोतरफा निवेश का संचयी पैमाना 270 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है।

इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक, दोनों पक्षों के बीच व्यापार की कुल मात्रा 5 खरब 75 अरब 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही, जिसमें साल 2021 की समान अवधि की तुलना में 8.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ। चीन में यूरोपीय संघ का निवेश 7 अरब 45 करोड़ डॉलर रहा, जिसमें गत वर्ष के समान समय की तुलना में 121.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चीन और यूरोप के बीच आर्थिक व व्यापारिक निवेश और सहयोग ने दोनों पक्षों के विकास को सकारात्मक बढ़ावा दिया है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम