आर्थिक व व्यापारिक मुद्दे को राजनीतिक हथियार न बनाए अमेरिकाः चीन

2022-10-08 20:11:56

चीन के लिए चिप्स के निर्यात को लेकर अमेरिका के नये नियंत्रण के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 8 अक्तूबर को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका दवारा आर्थिक व व्यापारिक सवाल को राजनीतिक उपकरण व हथियार के रूप में इस्तेमाल करने से चीन के विकास को रोका नहीं जा सकता है ।इसके विपरीत यह कदम खुद उसे नुकसान पहुंचाएगा ।

 

माओ निंग ने कहा कि अमेरिका की कार्रवाई न सिर्फ चीनी उद्यमों के न्यायोचित हितों को नुकसान  पहुंचाएगी ,बल्कि अमेरिकी उद्यमों के हितों पर भी इसका असर पड़ेगा ।ऐसी कार्रवाई से वैश्विक व्यावसायिक व सप्लाई चेन की स्थिरता और विश्व आर्थिक बहाली को झटका लगेगा ।

 

प्रेस वार्ता में प्रवक्ता ने फिर जापान से समुद्र में परमाणु दूषित जल न छोड़ने का अनुरोध किया ।उन्होंने जापान से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और जापानी जनता की न्यायपूर्ण चिंताओं पर ध्यान देकर पड़ोसी देशों समेत हितधारकों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ पर्याप्त सलाह मशविरा करने का आग्रह किया ।

प्रेस वार्ता में माओ निंग ने पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किनाफासो में हुए तख्तापलट के बारे में कहा कि चीन बुर्किनाफासो की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर वहां की  स्थिरता व विकास के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है ।(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम