सहयोग चीनी और अमेरिकी लोगों की समान इच्छा है

2022-10-08 18:49:16

अमेरिकी विदेश नीति संघ ने हाल में रिपोर्ट जारी कर अमेरिका के नीति निर्धारकों से चीन के बारे में गलत समझदारी और नीति बदलकर सही ढंग से चीन को देखने और चीन के साथ आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मजबूत करने की अपील की।

इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 8 अक्तूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सहयोग चीनी और अमेरिकी लोगों की समान इच्छा है। चीन और अमेरिका के बीच सहयोग आपसी लाभ वाला है।

माओ निंग ने कहा कि हाल के वर्षों में अमेरिका के वाणिज्यिक और अकादमिक जगतों ने कई बार चीन और अमेरिका के बीच सहयोग मजबूत करने की अपील की। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2000 से 2020 तक चीन के प्रति अमेरिका की प्रत्यक्ष पूंजी की औसत वापसी दर 14.7 प्रतिशत रही, जो अमेरिका की विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी की 9.7 प्रतिशत औसत वापसी दर से काफी ऊंची है। इस साल की पहली छमाही में चीन के प्रति अमेरिका की पूंजी पिछले साल की इसी अवधि से 26.1 फीसदी ज्यादा है।

माओ निंग ने कहा कि इससे जाहिर है कि सहयोग चीनी और अमेरिकी नागरिकों की समान इच्छा है। चीन और अमेरिका के बीच सहयोग आपसी लाभ वाला है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम