तिब्बत में महिलाओं और बच्चों के लिये अधिकार संरक्षण सेवाओं का निरंतर विस्तार किया गया

2022-10-04 17:29:34

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद तिब्बत में महिलाओं और बच्चों से जुड़े कार्यों के विकास में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में एक न्यूज़ ब्रीफिंग 3 अक्तूबर को ल्हासा में आयोजित हुई।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के महिला संघ की सीपीसी कमेटी की सदस्य च्यांग लीरोन ने न्यूज़ ब्रीफिंग में परिचय देते हुए कहा कि हाल के दस वर्षों में तिब्बत में सभी जातीय समूहों और विभिन्न जगत की महिलाओं ने बड़े पैमाने पर उद्यमिता, ग्रामीण पुनरुत्थान, गरीबी उन्मूलन, पारिस्थितिक संरक्षण और सामाजिक सेवाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाई है।

उनके अनुसार देश की कूटनीति के तहत सक्रिय रूप से बेल्ट एन्ड रोड पहल को लागू करने और पड़ोसी देशों के साथ आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करने के लिये तिब्बत ने महिला उद्यमियों को नेपाल की यात्रा करवायी, जिससे जातीय हस्तशिल्प उत्पादों के व्यापार के लिये आदान-प्रदान के एक पुल का निर्माण किया गया।

उनके अलावा तिब्बत ने स्थिरता के साथ खेती और पशुचारण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए गुणवत्ता सुधार योजना को आगे बढ़ाया। तिब्बत ने पूंजी लगाकर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार रोपण और प्रजनन, हाथ से बुनाई, हाउसकीपिंग सेवाओं, ई-कॉमर्स लाइव प्रसारण और नये धंधे खोलने पर सिलसिलेवार प्रशिक्षण दिये हैं। महिला उद्यमियों और विश्वविद्यालय से स्नातक हुई छात्राओं, और जन्मस्थान में वापस लौटी महिला किसान मज़दूरों का समर्थन भी दिया गया।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम