राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति मार्गदर्शन करती है चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती

2022-10-03 17:20:09


इधर के सालों में चीन-पाकिस्तान संबंध लगातार गहरा हो रहे हैं, जो चीन के विदेशी संबंधों में अद्वितीय है। दोनों देशों के बीच मित्रवत आवाजाही में राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति द्विपक्षीय संबंधों के विकास में अग्रणी भूमिका निभाती है।

साल 2017 में पेइचिंग में आयोजित "बेल्ट एंड रोड" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच के दौरान, तत्कालीन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ का स्वागत करते हुए शी चिनफिंग ने उन्हें पुराना दोस्त कहा। "पुराना दोस्त" वाले शब्दों से दोनों देशों के नेताओं के बीच घनिष्ठ संबंध और 70 सालों में चीन-पाकिस्तान की दोस्ती पूरी तरह से अभिव्यक्त की गई।


अप्रैल 2015 में, शी चिनफिंग की वार्षिक पहली यात्रा का पहला पड़ाव पाकिस्तान था, यह उनकी पहली पाकिस्तान यात्रा भी थी। इस दौरान उन्हें पाकिस्तान में सर्वोच्च सम्मान दिया गया। आठ पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने पूरी प्रक्रिया में चीनी विशेष विमान की रक्षा की। राष्ट्रपति दंपति और प्रधानमंत्री दंपति ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने उनके सम्मान में "पाकिस्तान पदक" प्रदान किया, इत्यादि।

उसी यात्रा के दौरान चीन और पाकिस्तान के नेताओं ने संयुक्त रूप से चीन-पाकिस्तान संबंध को हर मौसम में रणनीतिक साझेदारी संबंध तक उन्नत करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान की संसद में शी चिनफिंग ने भाषण देते हुए कहा कि हर मौसम का मतलब है कि बारिश हो या हवा, हमेशा साथ-साथ चलते रहेंगे। चीनी लोग हमेशा पाकिस्तान की जनता के साथ खड़े रहेंगे।

"बारिश हो या हवा, हमेशा साथ-साथ चलते रहेंगे" वाले शब्द चीन और पाकिस्तान के बीच विशेष मित्रता की स्पष्ट अभिव्यक्ति हैं। कोरोना महामारी के मुकाबले में चीनी लोगों की लड़ाई में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने खास तौर पर चीन की यात्रा की और चीन का दृढ़ समर्थन किया। पाकिस्तान ने अपने भंडार में सभी मास्क चीन को दान कर दिए। इस वर्ष गर्मियों में पाकिस्तान में भयानक बाढ़ आई, चीन ने पाकिस्तान को 40 करोड़ युआन की राहत सामग्रियां दान कर दीं।

महामारी के दौरान विशेष तौर पर चीन की यात्रा आए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वि से मुलाकात के दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि तथ्यों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि चीन और पाकिस्तान सच्चे दोस्त और अच्छे भाई हैं जो सुख-दुख साझा करते हैं। चीन एक स्थिर, समृद्ध और मजबूत पाकिस्तान को देखकर खुश है, और हमेशा पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर द्विपक्षीय गहरी दोस्ती को मजबूत करना और रणनीतिक सहयोग का विस्तार करना चाहता है।

साल 2015 में पाकिस्तान की यात्रा के दौरान शी चिनफिंग ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का उच्च मूल्यांकन किया और कहा कि पाकिस्तान "बेल्ट एंड रोड" का महत्वपूर्ण देश है, यह आर्थिक गलियारा "बेल्ट एंड रोड" के निर्माण में प्रमुख परियोजना है। इसके निर्माण में प्राप्त सफल अनुभव चीन और "बेल्ट एंड रोड" से जुड़े अन्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चाहे अंतरराष्ट्रीय स्थिति और दोनों देशों के घरेलू एजेंडे में कैसा भी परिवर्तन क्यों न आ जाए, चीन-पाकिस्तान संबंध हमेशा मजबूत जीवन शक्ति बनाए रखते हुए लगातार विकास और विस्तार करते रहेंगे। चीन-पाकिस्तान सहयोग न केवल दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाएगा, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और स्थिरता को भी बढ़ावा देगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम