विदेशी नेताओं ने चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 73वीं वर्षगांठ की बधाई दी

2022-10-02 15:23:57

इधर के कुछ दिनों में कई देशों के नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को संदेश भेजकर चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 73वीं वर्षगांठ की बधाई दी और होने वाली 20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस के सफल आयोजन की शुभकामनाएं भी दीं।

डीपीआरके के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने अपने संदेश में कहा कि कामरेड महासचिव से केंद्रित सीपीसी के नेतृत्व में चीन सरकार और चीनी जनता ने खुशहाली समाज का निर्माण पूरा किया है और चौतरफा तौर पर आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण के नये ऐतिहासिक चरण में प्रवेश किया है। आने वाली 20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस चीनी समाजवादी निर्माण कार्य का नया मील का पत्थर होगा। मुझे पक्का विश्वास है कि कामरेड महासचिव के नेतृत्व में चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान का सपना निश्चय ही साकार होगा।

वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने संदेश में कहा कि चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 73वीं वर्षगांठ पर मेरी हार्दिक और मैत्रीपूर्ण बधाई स्वीकार कीजिए। 20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी सरकार की ओर से चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 73वीं वर्षगांठ की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे और अमेरिकी जनता एक साथ समग्र चीनी जनता का शांति व समृद्धि साझा करने की शुभकामना देते हैं।

इनके अलावा, वियतनाम, लाओस, क्यूबा, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भूटान समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों व प्रधानमंत्रियों ने भी बधाई संदेश भेजा। (वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम