चीनी राज्य परिषद ने राष्ट्रीय दिवस पर सत्कार समारोह आयोजित किया

2022-10-01 16:11:04

30 सितंबर की रात चीनी राज्य परिषद ने पेइचिंग जन बृहद भवन में राष्ट्रीय स्थापना दिवस मनाने का सत्कार समारोह आयोजित किया ।शी चिनफिंग समेत चीनी नेताओं ने 500 सौ देसी-विदेशी मेहमानों के साथ इसमें भाग लिया ।

 

सत्कार समारोह में चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने सीपीसी केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद की ओर देश की विभिन्न जातियों की जनता को उत्सव की बधाई दी ,हांगकांग ,मकाओ व थाईवान के बंधुओं और विदेश में रह रहे प्रवासी चीनियों का हार्दिक अभिवादन किया और चीनी आधुनिक निर्माण कार्य का समर्थन करने वाले विदेशी दोस्तों का आभार व्यक्त किया ।

 

उन्होंने कहा कि 73 वर्षों में चीनी जनता ने सीपीसी के नेतृत्व में संघर्ष कर विभिन्न कठिनाइयों को दूर कर देश के विकास में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं ।चालू साल 20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस आयोजित होगी ।यह चौतरफा तौर पर आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण और दूसरी शताब्दी लक्ष्य की ओर अभियान चलाने के अहम वक्त में होने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण महासभा होगी ।

उन्होंने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था के स्थिर तथा दीर्घकालिक विकास के लिए आर्थिक बुनियाद की स्थिरता पर जोर देना है ।हमें आर्थिक संचालन को समुचित दायरे में बनाए रखने का पक्का विश्वास और क्षमता है ।

उन्होंने कहा कि सुधार और खुलापन चीन की बुनियादी नीति है ,जो विकास बढ़ाने की मूल शक्ति है ।हम समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था के सुधार पर कायम रहेंगे ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम