तीस वर्षो में चीन-दक्षिण कोरिया के सहयोग में भारी उपलब्धियां हासिल

2022-10-01 16:18:17

इस साल चीन और दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ है ।तीस वर्षों में चीन-दक्षिण कोरिया संबंधों का चौतरफा विकास हुआ है ।इसने दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के लिए बड़ा कल्याण लाने के साथ क्षेत्रीय व विश्व शांति व विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।

 

आर्थिक व व्यापारिक सहयोग हमेशा चीन दक्षिण कोरिया संबंधों में सबसे रोशनीदार बिंदु है ।वर्ष 2021 में दोनों देशों का व्यापार 3 खरब 60 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया और पारस्परिक पूंजी निवेश की कुल रकम 2 खरब 50 अरब डॉलर पर पहुंची ।चीन लगातार 18 साल तक दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा ।इस साल के पहले 6 महीनों में चीन और दक्षिण कोरिया का व्यापार 1 खरब 84 अरब 25 करोड़ डॉलर रहा ,जो गत वर्ष की समान अवधि से 9.4 प्रतिशत बढ़ा।

 

चीन दक्षिण कोरिया सहयोग के सामने कुछ बाहरी हस्तक्षेप भी मौजूद है ।इसके प्रति मार्च में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण कोरिया के नेता के साथ हुई बातचीत में बल दिया कि चीन और दक्षिण कोरिया की क्षेत्रीय शांति बनाए रखने और वैश्विक समृद्धि बढ़ाने की जिम्मेदारी है ।चीन दक्षिण कोरिया के साथ अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सहयोग मजबूत कर वैश्विक व्यवसायिक चेन तथा सप्लाई चेन की स्थिरता बनाए रखने के लिए सक्रिय कोशिश करेगा ।

 

कोरिया प्रायद्वीप की स्थिति क्षेत्रीय शांति व स्थिरता से जुड़ी है ।दक्षिण कोरियाई नेता के साथ हुई वार्ता में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कई बार कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया दोनों प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की सुरक्षा पर कायम रहते हैं और वार्ता से संबंधित सवाल के समाधान के पक्षधर हैं ।चीन दक्षिण कोरिया द्वारा डीपीआरके के साथ संबंध सुधारने का समर्थन करता है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम