चीन अधिक खुले दृष्टिकोण से अन्य देशों के साथ वैज्ञानिक व तकनीकी नवाचार सहयोग आगे बढ़ाएगा

2022-09-30 17:10:24

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 30 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अधिक खुले दृष्टिकोण से अन्य देशों के साथ वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार सहयोग को आगे बढ़ाएगा।

   29 तारीख को विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा जारी 2022 वैश्विक नवाचार सूचकांक के अनुसार चीन पिछले साल से एक स्थान ऊपर 11वें स्थान पर है।

   इस पर माओ निंग ने कहा कि वास्तव में वैश्विक नवाचार सूचकांक में चीन की रैंकिंग लगातार 10 साल से बढ़ी है। उन्होंने  कहा कि 2012 से 2021 तक चीन के पूरे समाज का अनुसंधान एवं विकास निवेश 10 खरब 30 अरब युआन से बढ़कर 27 खरब 90 अरब युआन हो गया, जो 1.91 प्रतिशत से बढ़कर 2.44 फीसदी हुआ। वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए एक शक्तिशाली प्रेरक शक्ति है। चीन न केवल अंतरराष्ट्रीय सीमांत नवाचार में एक महत्वपूर्ण भागीदार है, बल्कि वैश्विक समस्याओं को संयुक्त रूप से हल करने में भी एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है। भविष्य में चीन अधिक खुले दृष्टिकोण से अन्य देशों के साथ वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार सहयोग को आगे बढ़ाएगा, वैश्विक बौद्धिक संपदा शासन में सक्रिय रूप से भाग लेगा, और वैश्विक बौद्धिक संपदा अधिकारों के संतुलित, समावेशी और सतत विकास में अधिक योगदान देगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम