चीन और प्रशांत महासागर के द्वीप देशों का सहयोग खुला और पारदर्शी हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2022-09-30 17:20:50

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 30 सितंबर को हुई प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि चीन और प्रशांत महासागर के द्वीप देशों का सहयोग खुला और पारदर्शी है ,जिससे कोई राजनीतिक शर्त नहीं जुड़ी है।

 

उन्होंने कहा कि चीन प्रशांत महासागर के द्वीप देशों के साथ संबंधों को बड़ा महत्व देता है। देशों के साथ संबंधों के विकास में हम हमेशा ऐसे सिद्धांत पर कायम रहते हैं कि चाहे देश बड़ा हो या छोटा ,सब समान हैं ।हम द्वीप देशों की प्रभुसत्ता और इच्छा का सम्मान करते हैं ।हम दूसरे को मजबूर नहीं करते और हमारा सहयोग तीसरे पक्ष के खिलाफ नहीं है ।इसी कारण हमारे सहयोग को द्वीप देशों की जनता का खूब स्वागत मिला है ।

 

उन्होंने बल दिया कि हम सहयोग के नाम पर भू-राजनीतिक मुकाबला नहीं करेंगे ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम