यूएनएचआरसी में "विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों का संरक्षण" सम्मेलन आयोजित

2022-09-30 15:08:51

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 51वें सत्र के दौरान "विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों का संरक्षण" शीर्षक सम्मेलन हाल ही में चीन के पेइचिंग और वूहान दोनों शहरों में आयोजित किया गया। चीनी मानवाधिकार अनुसंधान सोसाइटी, चीनी राजनीति विज्ञान और कानून विश्वविद्यालय के मानवाधिकार संस्थान और वूहान विश्वविद्यालय के मानवाधिकार संस्थान ने संयुक्त रूप से सम्मेलन आयोजित किया। इसमें भाग लेने वाले देसी-विदेशी विशेषज्ञों और विद्वानों ने समावेशी विकास, विकलांगों के रोजगार अधिकारों की प्राप्ति, बाधा मुक्त वातावरण के निर्माण और विकलांगों के अधिकारों की न्यायिक सुरक्षा जैसे विषयों पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया।

वूहान विश्वविद्यालय के मानवाधिकार संस्थान के प्रमुख चांग वानहोंग ने कहा कि इधर के सालों में चीन ने विकलांग लोगों के अधिकारों का सम्मान करने और गारंटी देने आदि क्षेत्रों में बड़ी प्रगति हासिल की। चीन विकलांग लोगों को खुशहाल और सम्मानजनक जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, और विकलांग बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा, बाधा मुक्त वातावरण के निर्माण, विकलांग लोगों के लिए गरीबी उन्मूलन, और विकलांग लोगों के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान व सहयोग में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।


चीनी राजनीति विज्ञान और कानून विश्वविद्यालय के मानवाधिकार अनुसंधान संस्थान की प्रोफेसर ल्यू श्याओनान ने कहा कि विकलांग महिलाओं को संभवतः दोहरी दुविधाओं का सामना करना पड़ता है। विकलांगों और महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा पर चीन के कानून और संस्थागत व्यवस्थाओं ने विकलांग महिलाओं के रोजगार अधिकारों की प्रभावी गारंटी दी है।

सम्मेलन में नार्वे के ओस्लो सिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रूनी हावरसन ने कहा कि विकलांग लोगों को समान और सुलभ रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए यूरोपीय देशों को अधिक कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। वहीं जापानी विशेषज्ञ ने कहा कि विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी न्यायिक उपचार प्रणाली स्थापित की जानी चाहिए। चीन विकलांग व्यक्तियों को समय पर न्यायिक सुरक्षा की प्राप्ति के लिए सक्रिय रूप से कानूनी सहायता प्रदान करता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम