शहीद दिवस पर जन वीरों को पुष्पांजलि अर्पित करने की रस्म पेइचिंग में आयोजित

2022-09-30 16:08:52

30 सितंबर को चीन का शहीद दिवस है ।शुक्रवार की सुबह राजधानी पेइचिंग के केंद्र में स्थित थ्येनआनमन चौक पर देश के वीरों को फूलों की टोकरी अर्पित करने की भव्य रस्म आयोजित की गयी ।शी चिनफिंग समेत सीपीसी और देश के नेताओं ने विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों के साथ इसमें भाग लिया ।

दस बजे रस्म शुरू हुई ।सैन्य संगीत मंडल ने राष्ट्रीय गीत बजाया ।इसके साथ चौक पर स्थित सभी लोगों ने एक स्वर में राष्ट्रीय गीत गाया ।इसके बाद चीनी जनता के मुक्ति कार्य और देश के निर्माण में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों के सम्मान में मौन रखा गया ।

रस्म में 18 ऑर्नर गार्डों ने 9 बड़ी पुष्प टोकरियां उठाकर चौक में स्थित जन वीर स्मारक के बेस पर रखीं ।शी चिनफिंग समेत नेता स्मारक के बेस पर आकर खड़े रहे ,फिर उन्होंने जन वीर स्मारक के दर्शन किये ।

इसके बाद विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों ने भी स्मारक के सामने आकर पुष्पांजलि अर्पित की और स्मारक के दर्शन किये ।

 बता दें कि अगस्त 2014 में, चीन ने कानूनी रूप से 30 सितंबर को शहीद स्मृति दिवस के रूप में स्थापित किया। इस दिन, देश शहीदों को याद करने की गतिविधि आयोजित करता है, देश के नाम पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, ताकि वीरों की भावना को राष्ट्रीय स्मृति में हमेशा के लिए अंकित किया जा सके। (वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम