बेल्ट एंड रोड पहल से चीन और इंडोनेशिया संबंधों का नया अध्याय जुड़ा

2022-09-30 16:30:17

अक्तूबर 2013 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इंडोनेशिया की यात्रा की ।इस यात्रा के दौरान शी चिनफिंग और तत्कालीन इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुसिलो बाम्बांग ने द्विपक्षीय संबंधों को सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी तक उन्नत करने की संयुक्त घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने इंडोनेशिया के कांग्रेस में भाषण देते समय पहली बार 21वीं सदी के समुद्री सिल्क मार्ग निर्मित करने का प्रस्ताव रखा ।उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही दक्षिण पूर्वी एशिया समुद्री रेशम मार्ग का महत्वपूर्ण केंद्र रहा ।चीन आसियान देशों के साथ समुद्री  सहयोग मजबूत कर एक साथ 21वीं सदी के समुद्री सिल्क मार्ग का निर्माण करने को तैयार है ।नौ सालों में बेल्ट एंड रोड निर्माण में चीन और इंडोनेशिया का सहयोग निरंतर गहरा होता रहा है और दोनों देशों के संबंधों का नया अध्याय भी जुड़ा है ।

 

अक्तूबर 2018 में चीन और इंडोनिशिया ने एक साथ बेल्ट एंड रोड और ग्लोबल मैरिटाइम एक्सिस का निर्माण आगे बढ़ाने के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये ।इस जनवरी में शी चिनफिंग ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ फोन पर बात करते हुए कहा कि हमें एक साथ बेल्ट एंड रोड का निर्माण करने और चीन के नये विकास की स्थिति तथा इंडोनेशिया के मध्यम व लंबे समय की विकास योजना को जोड़ना चाहिए ।

जर्काता–बानडुन हाई स्पीड रेलवे दोनों देशों के बेल्ट एंड रोड निर्माण की फ्लैगशिप परियोजना है ।उसकी लंबाई 142 किलोमीटर होगी और सर्वोच्च गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी ।चालू होने के बाद वह दक्षिण पूर्वी एशिया का पहला हाई स्पीड रेलवे होगा ।इस जुलाई में चीन की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि जकार्ता-बानडुन हाई स्पीड रेलवे इंडोनिशिया के तेज विकास का प्रतीक है ।हमें उसे दोनों देशों की मित्रता का एक स्मारक बनाना चाहिए ।

जकार्ता-बानडुन हाई स्पीड रेलवे के अलावा क्षेत्रीय चतुर्मुखी आर्थिक गलियारे समेत सिलसिलेवार बेल्ट एंड रोड अहम परियोजनाओं का निर्माण इंडोनेशिनया में जोरों पर है ।बेल्ट एंड रोड निर्माण से न सिर्फ दोनों देशों को विकास के मौके मिले हैं ,बल्कि बड़े विकासशील देशों के लिए सहयोग की मिसाल खड़ी की है और दोनों देशों की परंपरागत मित्रता को पंख लगाए हैं।

 

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम