पेइचिंग: चीन-अर्जेंटीना सांस्कृतिक आदान-प्रदान उच्च स्तरीय मंच आयोजित

2022-09-29 10:53:56

चाइना मीडिया ग्रुप और अर्जेंटीना के सार्वजनिक मीडिया राज्य सचिव कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चीन-अर्जेंटीना सांस्कृतिक आदान-प्रदान उच्च स्तरीय मंच 28 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। यह चीन और अर्जेंटीना के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ और 2022 चीन-अर्जेंटीना मित्रवत सहयोग वर्ष की महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक है। इस मंच की थीम है "मीडिया का आदान-प्रदान गहरा कर एक साथ जनता के लाभ के लिए कोशिश करें"। चीन और अर्जेंटीना तथा अन्य लैटिन अमेरिकी देशों के सरकारी अधिकारियों और 100 से अधिक मीडिया संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन और ऑफ़लाइन के माध्यम से मंच में भाग लिया।


अर्जेंटीना के विदेश, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और धार्मिक मामला मंत्री सैंटियागो कैफ़िएरो ने वीडियो भाषण देते हुए कहा कि अर्जेंटीना और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग गहराई से विकसित हो रहा है। आपसी समझ अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण आधार है। पारस्परिक लाभ और उभय जीत देशों के बीच सहयोग और विकास की आधारशिला हैं। "बेल्ट एंड रोड" ढांचे के तहत अर्जेंटीना और चीन के बीच संपन्न श्रृंखलाबद्ध सहयोग समझौतों से अर्जेंटीना के लोगों को लाभ मिलेगा, और इसके साथ ही अधिक शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण दुनिया के निर्माण को भी बढ़ावा दिया जाएगा।


चाइना मीडिया ग्रुप के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने भाषण देते हुए कहा कि इस मंच को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडेज ने अलग अलग तौर पर बधाई संदेश भेजा, जो चीन-अर्जेंटीना व्यापक रणनीतिक साझेदारी का नया अध्याय जोड़ने को बढ़ावा देगा। दोनों देशों के नेताओं के संयुक्त मार्गदर्शन में द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार उच्च स्तर पर गहराई से विकसित होगी, और नवोदित बाजार देशों के बीच एकता व सहयोग की आदर्श मिसाल कायम होगी। चाइना मीडिया ग्रुप अर्जेंटीना के विभिन्न जगतों के लोगों के साथ मिलकर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण आम सहमतियों का सर्वांगीण तौर पर कार्यान्वयन करना चाहता है, चीन-अर्जेंटीना व्यापक रणनीतिक साझेदारी को अगले 50 वर्षों में प्रवेश करने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करना चाहता है और नए युग में चीन-लैटिन अमेरिका के साझा भाग्य समुदाय और मानव जाति के साझा भाग्य समुदाय की स्थापना के लिए मीडिया की शक्ति का योगदान देना चाहता है।    


मंच में चीनी सहायक विदेश मंत्री हुआ छुनयिंग ने भाषण दिया। अर्जेंटीना के सार्वजनिक मीडिया राज्य सचिव जुआन जोसे रॉस तथा लैटिन अमेरिकी समाचार संघ के अध्यक्ष हुआन कार्लोस इसाज़ा ने अलग-अलग तौर पर वीडियो के माध्यम से भाषण दिया।


चीन-अर्जेंटीना मित्रवत सहयोग वर्ष से लाभ उठाकर चाइना मीडिया ग्रुप अर्जेंटीना के मीडिया भागीदारों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से "चीन-अर्जेंटीना सांस्कृतिक सप्ताह" गतिविधि आयोजित करेगा। इसके साथ ही चाइना मीडिया ग्रुप के उप महानिदेशक यान श्याओमिंग और ब्यूनस आयर्स विश्वविद्यालय के प्रमुख रिकार्डो जॉर्ज गेल्पी ने "क्लाउड साइनिंग" के माध्यम से दोनों पक्षों की ओर से सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के अनुसार, दोनों पक्ष सामग्री उत्पादन, मीडिया प्रौद्योगिकी, थिंक टैंक अनुसंधान और प्रदर्शनी आदान-प्रदान आदि क्षेत्रों में गहन सहयोग करेंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम