चीन विभिन्न पक्षों के साथ वैश्विक खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करने का इच्छुक

2022-09-29 16:58:25

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 29 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार हमेशा खाने की समस्या के समाधान को प्राथमिकता देती है और अनाज के कम नुकसान व बर्बादी को अनाज सुरक्षा सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण रास्ता मानती है।

वांग वनपिन ने कहा कि चीन ने भोजन की बर्बादी विरोधी कानून आदि नियम बनाए, खाद्य उत्पादन क्षेत्रों में बुनियादी संस्थापनों और उपकरणों में सुधार किया। कृषि मशीनरी और उपकरणों का स्तर उन्नत करने से अनाज की कटाई में हानि दर कम हुई।

वांग वनपिन ने कहा कि चीन सक्रियता से अनाज के नुकसान को कम करने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाता है। पिछले साल सितंबर में चीन ने खाद्य नुकसान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। 50 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने सम्मेलन में भाग लिया और सहमति कायम की। चीन ने विश्व विकास पहल प्रस्तुत की, जिसमें अनाज सुरक्षा को सहयोग के आठ मुख्य क्षेत्रों में शामिल किया गया।

वांग वनपिन ने कहा कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ अनुभव साझा करना चाहता है और विश्व विकास पहल बढ़ाना चाहता है, ताकि वैश्विक स्तर पर खाद्यान्न की सुरक्षा की जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम