इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शांति वार्ता जल्दी बहाल करें

2022-09-29 17:20:35

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच पूर्वी यरूशलम में कई बार मुठभेड़ हो चुकी है, जिससे तनाव बढ़ा है। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 29 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को शीघ्र ही शांति वार्ता बहाल करने के लिए फिलिस्तीन और इजराइल को प्रोत्साहित करना चाहिए।

वांग वनपिन ने कहा कि चीन एकतरफा तौर पर यरूशलम की ऐतिहासिक स्थिति को बदलने की सभी कार्रवाईयों का विरोध करता है। विभिन्न पक्षों, विशेषकर इजराइल को संयम रखना चाहिए।

वांग वनपिन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को जल्द ही शांति वार्ता बहाल करने के लिए फिलिस्तीन और इजराइल को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि दोनों देश जल्द ही शांतिपूर्ण तरीके से रह सकें।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम