संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 51वें सत्र की शिनच्यांग संबंधी साइड मीटिंग आयोजित

2022-09-28 11:13:17

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 51वें सत्र की "उच्च गुणवत्ता वाला विकास और शिनच्यांग में मानवाधिकारों की उपलब्धियां" साइड मीटिंग 26 सितंबर को शिनच्यांग के पोलअ शहर में आयोजित की गई। दस से अधिक चीनी व विदेशी विशेषज्ञों और विद्वानों, शिनच्यांग के जमीनी लोगों के कुछ प्रतिनिधियों और चीन में अध्ययन कर रहे विदेशी छात्रों के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से शिनच्यांग के उच्च गुणवत्ता वाले विकास और मानवाधिकारों की उपलब्धियों पर चर्चा की।

पोलअ शहर की जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के निदेशक ऐशंच्यांग अब्दुक्रिम ने कहा कि शिनच्यांग उईगुर स्वायत्त क्षेत्र पार्टी समिति और सरकार ने नए युग में शिनच्यांग पर शासन करने के लिए पार्टी की रणनीति को पूरी तरह और सटीक रूप से लागू किया है और विकास व स्थिरता, विकास व आजीविका, और विकास व लोगों के दिलों के बीच घनिष्ठ संबंधों की गहरी समझ हासिल की है, सभी पक्षों की ताकतों को इकट्ठा करते हुए विकास उपलब्धियों को लोगों की आजीविका तक पहुंचाने का प्रयास किया, और साथ ही शिनच्यांग के उच्च गुणवत्ता वाले विकास और मानवाधिकारों के संरक्षण को एक नए चरण में बढ़ा दिया है।

चीन के पश्चिमोत्तर राजनीति और कानून विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष वांग च्येन ने कहा कि शिनच्यांग में मानवाधिकारों का विकास करना या नहीं, यह सवाल नहीं है, और सवाल यह है कि उसका उच्च गुणवत्ता और स्तर वाला विकास कैसे किया जाए। चीनी शैली के आधुनिकीकरण के सफल अभ्यास के साथ-साथ शिनच्यांग के मानवाधिकार कार्य सहित चीन के मानवाधिकार कार्य निश्चित रूप से और भी शानदार उपलब्धियां हासिल करेंगे।

मिस्र के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के भाषा और अनुवाद स्कूल के प्रमुख हुसैन इब्राहिम का मानना है कि चीनी सरकार अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों में शिक्षा को बहुत महत्व देती है। अल्पसंख्यकों के शिक्षा अधिकारों की रक्षा करने, जातीय क्षेत्रों में लोगों की गुणवत्ता सुधारने, और जातीय क्षेत्रों में जन-जीवन सुधारने के लिए मजबूत कदम उठाये गये और महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त किए गये।

चच्यांग नॉर्मल यूनिवर्सिटी की नाइजीरियाई छात्र ये सुया (चीनी नाम) और मोजाम्बिक छात्र ओ चिंगया (चीनी नाम) ने हाल ही में शिनच्यांग की यात्रा की। स्थानीय लोगों की एकता व सद्भाव और सरकार की ओर से स्थानीय अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की जोरदार सुरक्षा से बहुत प्रभावित थीं। वे मानती हैं कि शिनच्यांग जीवन शक्ति से भरा एक स्थान है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम