पिछले दस साल चीन के गुणवत्तापूर्ण विकास के दस सालः चीनी अर्थशास्त्री

2022-09-28 16:20:41

28 सितंबर की सुबह चीनी संवाददाता संघ ने ऑनलाइन तरीके से युग में नयी उपलब्धियां नामक प्रेस सम्मेलन आयोजित किया । इस मौके पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पार्टी स्कूल के अर्थशास्त्री हान पाओच्यांग ने बताया कि पिछले दस साल चीन के वैदेशिक खुलेपन के निरंतर विस्तार होने के दस साल हैं और उच्च गुणवत्तापूर्ण विकास के दस साल भी हैं ।

उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में चीन की सालाना औसत जीडीपी वृद्धि दर 6 प्रतिशत से अधिक रही और प्रति व्यक्ति जीडीपी दो गुना   बढ़कर 12,500 डॉलर हो गयी ,जो उच्च आय वाले देशों के नजदीक पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में चीन की आर्थिक वृद्धि में वैज्ञानिक तथा प्रौद्योगिकी प्रगति का योगदान 60 प्रतिशत से अधिक रहा ।चीनी हाई स्पीड रेलवे ,5जी ,समानव अंतरिक्ष उड़ान , मंगल सर्वेक्षण समेत कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय सृजनात्मक उपलब्धियां हासिल हुई हैं ।

उन्होंने कहा कि चीन कई साल तक विश्व का सबसे बड़ा व्यापार देश बना रहा है ।चीन के खुलेपन के विस्तार से विश्व विकास को काफी बढ़ावा मिला है ।भविष्य में चीन का द्वार और अधिक चौड़ा होता रहेगा ।(वेइतुंग) 

 

रेडियो प्रोग्राम