शी चिनफिंग और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति फर्नानदेज ने अलग अलग तौर पर चीन –अर्जेंटीना सांस्कृतिक आदान प्रदान उच्च स्तरीय मंच को बधाई संदेश भेजा

2022-09-28 21:56:15

28 सितंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नानडेज ने अलग अलग तौर पर चीन-अर्जेंटीना सांस्कृतिक आदान प्रदान उच्च स्तरीय मंच को बधाई संदेश भेजा ।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और अर्जेंटीना अच्छो दोस्त और अच्छे साझेदार हैं ।चालू साल चीन और अर्जेंटीना के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है और चीन –अर्जेंटीना मैत्रीपूर्ण सहयोग वर्ष है ।आधी सदी में दोनों देशों के संबंध अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति के परिवर्तन पर खरे उतरे हैं और नवोदित बाजार देशों तथा विकासशील देशों के एकतापूर्ण सहयोग और समान विकास का मिसाल बना ।चीन और अर्जेंटीना के संबंधों का तेज विकास चीन-लैटिन अमेरिका संबंधों की जीवंत शक्ति का लघुचित्र है ।आशा है क इस मंच में भाग लेने वाले प्रतिनिधि समानताएं मजबूत कर चीन अर्जेंटीना सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी के नये अध्याय को बढ़ावा देंगे और नये युग में चीन लैटिन अमेरिका के साझे भविष्य और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए योगदान देंगे ।

राष्ट्रपति फर्नानडेज ने अपने बधाई संदेस में कहा कि अर्जंटीना और चीन आधी सदी में साथ साथ चले हैं ।पक्का विश्वास है कि दोनों पक्ष एक अधिक ऊंचे स्तरीय विकास वाले साझे भविष्य के समुदाय की अगवानी करेंगे ।दोनों देशों के मीडिया ने प्रभावकारी सहयोग से दोनों देशों की जनता की पारस्परिक समझ बढ़ायी है ।आशा है कि दोनों पक्ष सहयोग गहरा  कर दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतीक साझेदारी और दोनों देशों की जनता के कल्याण तथा विश्व शांति व विकास के लिए अधिक बड़ा योगदान देंगे ।

चीन अर्जेंटीना सांस्कृतिक आदान प्रदान उच्च स्तरीय मंच बुधवार को पेइचिंग में आयोजित हुआ ,जिस का मुख्य विषय है कि मीडिया का आदान प्रदान गहरा कर एक साथ जनता के लाभ के लिए कोशिश करें ।चाइना मीडिया ग्रुप और अर्जेंटीना के सार्वजनिक मीडिया राज्य सचिव कार्यालय ने संयुक्त रूप से यह मंच आयोजित किया  ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम