शी चिनफिंग ने एकतापूर्ण संघर्ष से चीनी विशेषता वाले समाजवाद की नयी जीत हासिल करने पर बल दिया

2022-09-27 19:51:37

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को पेइचिंग प्रदर्शनी भवन आकर नये युग में संघर्ष नामक प्रदर्शनी देखी ।इस दौरान उन्होंने दृढ़ता से आगे बढ़ने और एकतापूर्णँ संघर्ष करते हुए चीनी विशेषता वाले समाजवाद की नयी विजय प्राप्त करने पर जोर दिया।

 

शी चिनफिंग ने कहा कि 18वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस से सीपीसी केंद्रीय कमेटी ने समग्र पार्टी ,देश व विभिन्न जातियों की जनता का नेतृत्व कर लंबे समय से लंबित कठिन सवालों का समाधान किया और भविष्य से जुड़े महत्वपूर्णँ कार्यों को बखूबी अंजाम दिया ।हम राजनीति ,अर्थव्यवस्था ,विचारधारा , प्राकृतिक खतरों व चुनौतियों पर खरे उतरे हैं।पार्टी और राष्ट्रीय कार्यों में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की गयीं और ऐतिहासिक कायापलट हुआ ,जिसने चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान के लिए बेहतर तांत्रिक गारंटी ,अधिक मजबूत भौतिक आधार और अधिक पहलकदमी वाली भावनात्मक शक्ति प्रदान की है ।

 

प्रदर्शनी में नये युग के संघर्ष से जुड़ी 6 हजार से अधिक तस्वीरों,वस्तुओं और मॉडलों के जरिए पिछले दस वर्षों में प्राप्त महान उपलब्धियों को दिखाया गया है ।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम