शी चिनफिंग ने रूस में हुई गोलीबारी की घटना पर पुतिन को संवेदना संदेश भेजा

2022-09-27 16:47:07

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 27 सितंबर को रूस के इजेवस्क शहर के स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को संवेदना संदेश भेजा ।

शी चिनफिंग ने अपने संदेश में कहा कि बड़ी हैरान करने वाली खबर है कि इजेवस्क के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई। मैं चीन सरकार ,चीनी जनता और व्यक्तिगत तौर पर मृतकों के प्रति गहरा शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं।

उधर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी मंगलवार को रूस में हुई इस घटना के प्रति दुःख जताया।

ध्यान रहे कि 26 सितंबर को इजेवस्क शहर के नंबर 88 स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई । अब तक मृतकों की संख्या 15 पहुंच चुकी है ,जिनमें 11 बच्चे शामिल हैं ।इसके अलावा 22 बच्चों समेत 24 लोग घायल हुए हैं। बंदूकधारी एक पुरुष बताया जाता है, जिसने घटना स्थल पर ही आत्महत्या कर ली। ।

 

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम