वांग यी ने 77वीं यूएन महासभा के अध्यक्ष कोरोसी से भेंट की

2022-09-25 18:40:34

24 सितंबर को चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने न्यूयार्क में यूएन महासभा में भाग लेने के दौरान 77वीं यूएन महासभा के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी से मुलाकात की ।

 

वांग यी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र बहुपक्षवाद की सुरक्षा करने वाला केंद्रीय तंत्र और सबसे अहम मंच है ।हम अंतरराष्ट्रीय मामलों में यूएन के केंद्रीय स्थान का पूरा समर्थन करते हैं और यूएन महासभा द्वारा वैश्विक चुनौतियों के निपटारे में अहम भूमिका निभाने के भी पक्षधर हैं और यूएन महासभा के अध्यक्ष के कार्य का समर्थन करते हैं।

वहीं कोरोसी ने कहा कि चीन बहुपक्षवाद का प्रवर्तक और यूएन का महत्वपूर्ण सहयोगी है ।यूएन महासभा में चीन अहम भूमिका निभाता है ।यूएन महासभा जलवायु परिवर्तन ,जल संसाधनों की सुरक्षा जैसे पहलुओं में चीन के साथ समन्वय मजबूत करने की प्रतीक्षा में है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम