शनिवार को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 217 नये मामले

2022-09-25 15:35:44

चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने रविवार की सुबह बताया कि शनिवार को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 217 नये मामले पाये गये ,जिनमें 159 स्थानीय मामले शामिल हैं ।क्वेइचो ,सछ्वान और हेलोंगच्यांग प्रांत में क्रमशः 86,40,11 नये मामले उभरे ,जो मुख्य भूमि में सर्वाधिक हैं ।

 

शनिवार की आधी रात तक चीन की मुख्य भूमि में कुल 2947 पुष्ट मामले बने हुए हैं और 1,31,631 लोग चिकित्सा निगरानी में रखे गये हैं ।

 

उधर शनिवार को मुख्य भूमि में 719 लक्षण रहित संक्रमित पाये गये ,जिन में 601 स्थानीय मामले हैं ।

 

उधर कोरोना महामारी पैदा होने के बाद हांगकांग ,मकाओ और थाईवान से 66,23,506 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली ,जिनमें हांगकांग के 4,11,620 मामले शामिल हैं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम