चीन ने परीक्षण-14 और परीक्षण-15 उपग्रह का प्रक्षेपण किया

2022-09-25 16:40:13

चीन ने 25 सितंबर को सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर थाईयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में क्वेइचो नंबर एक श्रंखला के नंबर एक रॉकेट से परीक्षण-14 और परीक्षण-15 उपग्रह को छोड़ा गया। दोनों उपग्रह सफलता से पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश हुए।

परीक्षण-14 उपग्रह वैज्ञानिक प्रयोग और नई तकनीक के सत्यापन में इस्तेमाल किया जाएगा, वहीं परीक्षण-15 उपग्रह भूमि जनगणना, शहरी नियोजन और आपदा की रोकथाम आदि क्षेत्रों में प्रयोग किया जाएगा।

बताया जाता है कि यह क्वेइचो नंबर एक श्रंखला के नंबर एक रॉकेट की 18वीं उड़ान है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम