पारंपरिक चीनी चिकित्सा व दवा के 89 अंतर्राष्ट्रीय मानक जारी

2022-09-24 17:12:07

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 23 सितंबर को अपने समाचार ब्रीफिंग में रिपोर्ट दी कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस के बाद पारंपरिक चीनी चिकित्सा व दवा की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है। चीन से प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप, अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन ने पारंपरिक चीनी चिकित्सा और दवा तकनीकी समिति (ISO/TC249) का गठन किया। इसके अलावा, पारंपरिक चीनी चिकित्सा और दवा के लिए 89 अंतर्राष्ट्रीय मानक जारी किए गए हैं।

चीनी राष्ट्रीय पारंपरिक चिकित्सा व दवा प्रबंध ब्यूरो के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग विभाग के प्रधान वू चेनतो ने परिचय देते हुए कहा कि अभी तक चीनी पारंपरिक चिकित्सा व दवा विश्व के 196 देशों व क्षेत्रों में जा पहुंचे हैं। चीन ने 40 से अधिक विदेशी सरकारों, क्षेत्रीय प्रबंध संस्थाओं और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग के विशेष समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। साथ ही, विदेशों में 30 उच्च गुणवत्ता वाले पारंपरिक चीनी चिकित्सा व दवा केंद्रों, 75 पारंपरिक चीनी चिकित्सा व दवा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग आधारों, और पारंपरिक चीनी चिकित्सा व दवा के लिये 31 राष्ट्रीय सेवा निर्यात आधारों का निर्माण किया गया है। उनके अलावा, पारंपरिक चीनी चिकित्सा व दवा से जुड़े विषय 16 मुक्त व्यापार समझौतों में शामिल किये गये हैं।

खास तौर पर कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद पारंपरिक चीनी चिकित्सा व दवा ने महामारी की रोकथाम व नियंत्रण में सक्रिय भूमिका अदा की है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम