थाईवान मुद्दे पर जी-7 के बुनियादी रुख में बदलाव नहीं है

2022-09-23 18:37:49

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 23 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि जर्मनी और जी-7 के अन्य सदस्य देश एक-चीन सिद्धांत का पालन करेंगे और इस सिद्धांत का अच्छी तरह कार्यान्वयन करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।

रिपोर्ट है कि जर्मन विदेश मंत्री ने 22 सितंबर को बयान देकर कहा कि जी-7 के विदेश मंत्रियों और यूरोपीय संघ की विदेश और सुरक्षा नीति के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई। सब लोग एकतरफा तौर पर थाईवानी जलडमरुमध्य की मौजूदा स्थिति को बदलने का विरोध करते हैं और कहा कि थाईवान मुद्दे पर जी-7 के बुनियादी रुख में कोई बदलाव नहीं है। इसकी चर्चा में चीनी प्रवक्ता वांग ने कहा कि एक-चीन सिद्धांत थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों की शांति और स्थिरता की गारंटी है।

उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 22 सितंबर को यूएन महासभा के दौरान कहा कि अमेरिका प्रशांत क्षेत्र के विकास में गहन रूप से भाग लेता है। अमेरिकी व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा कमेटी के अधिकारी कैम्पबेल ने कहा कि प्रशांत क्षेत्र के प्रति चीन की महत्वाकांक्षा ने प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं का ध्यान खींचा है। 

वांग ने जोर दिया कि यह अच्छी बात है कि अमेरिका प्रशांत द्वीप देशों के विकास को और बड़ी सहायता देगा। आशा है कि अमेरिका जो कहता है, वहीं करेगा। चीन सभी देशों के साथ प्रशांत द्वीप देशों के विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करेगा।

रेडियो प्रोग्राम