चीनी प्रतिनिधि ने अमेरिका से सीरिया में अवैध सैन्य हस्तक्षेप बंद करने का आग्रह किया

2022-09-23 17:54:36

चीनी प्रतिनिधि च्यांग त्वान ने 22 सितंबर को मानवाधिकार परिषद की 51वीं बैठक में इस बात की निंदा की कि अमेरिका ने सीरिया में अवैध सैन्य हस्तक्षेप किया है, जिससे सीरियाई जनता के बुनियादी मानवाधिकारों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही, उन्होंने अमेरिका से फ़ौरन मानवाधिकार का उल्लंघन करने वाली कार्रवाई को बंद करने का आग्रह किया।

च्यांग त्वान ने कहा कि सीरिया मामला दस वर्षों से अधिक समय से चला आ रहा है। सीरियाई जनता अभी तक गरीबी और युद्ध से पीड़ित है। अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को इसकी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। अमेरिका ने बारी-बारी से सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप किये हैं, जिससे सीरिया के बहुत से आम लोग हताहत और बेघर हो गये हैं। साथ ही, संपत्ति की अपूरणीय क्षति भी हुई है।

ठीक गत महीने में अमेरिकी सेना ने फिर एक बार पूर्वी सीरिया में नये चरण वाला हवाई हमला किया है, और निरंतर रूप से सीरिया की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता को नुकसान पहुंचाया है। उनके अलावा, अमेरिका ने सीरिया के खिलाफ एकतरफा जबरदस्ती कदम भी उठाया है, जिससे सीरियाई जनता को बुनियादी जीवन गारंटी भी नहीं मिल पायी है। सीरिया के आर्थिक विकास और पुनर्निर्माण प्रक्रिया के सामने बहुत-सी मुश्किलें पैदा हुई हैं। अभी तक अमेरिकी सेना सीरिया के तेल व प्राकृतिक गैस आदि राष्ट्रीय संसाधनों को अपने नियंत्रण में ले रही है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम