अनेक देशों ने यूएन महासभा में अमेरिका के एकतरफा प्रतिबंध और प्रभुत्ववाद की निंदा की

2022-09-23 10:44:05

अनेक देशों के नेताओं ने 21 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा पर भाषण देते हुए अमेरिका के एकतरफा प्रतिबंध और प्रभुत्ववाद की निंदा की और अमेरिका द्वारा दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का विरोध किया।

ईरानी राष्ट्रपति सेयद एब्राहिम रैसी ने अपने भाषण में कहा कि ईरान नाभिकीय हथियार का अनुसरण नहीं करता है। अमेरिका ही हमेशा ईरान संबंधी नाभिकीय समझौते को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने अमेरिका द्वारा प्रभुत्ववाद तथा एकतरफा प्रतिबंध का उपयोग कर दूसरे देश के विकास को नियंत्रित करने की कड़ी निंदा की।

क्यूबाई विदेश मंत्री ब्रानो रोड्रिगेज ने अपने भाषण में अमेरिका द्वारा क्यूबा के खिलाफ आर्थिक, वाणिज्यिक व वित्तीय नाकेबंदी करने की आलोचना की।

नामिबिया के राष्ट्रपति हेग हेनगोव ने अपने भाषण में अमेरिका समेत पश्चिमी देशों से जिम्बाबवे के खिलाफ प्रतिबंध हटाने की अपील की ।

ध्यान रहे वर्ष 2001 से अब तक अमेरिका ने जिम्बाबवे पर गैर-कानूनी प्रतिबंध लगा रखा है। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम