इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक चीन के विदेशी गैर-वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश में 7.2% की वृद्धि

2022-09-23 10:33:22

 चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 22 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी से अगस्त तक चीन का विदेशी गैर-वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश 4 खरब 92 अरब 76 करोड़ युआन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 7.2% की वृद्धि रही। "बेल्ट एंड रोड" से संबंधित देशों में गैर-वित्तीय प्रत्यक्ष निवेश 13 अरब 95 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 8.2% की वृद्धि है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के पहले आठ महीनों में चीन की विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग 1 खरब 38 अरब 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा, जो 20.2% की वृद्धि रही; जिनमें से चीन में यूरोपीय संघ के निवेश में 123.7% की वृद्धि हुई।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि यह पूरी तरह से दिखाता है कि यूरोपीय संघ सहित विदेशी निवेशक चीनी बाजार के प्रति आशावादी हैं और चीन में निवेश और सहयोग को गहरा करना जारी रखने की उम्मीद करते हैं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम