अमेरिका को चीनी उद्यमों पर अनुचित कालिख पोतना बंद कर देना चाहिए : चीन

2022-09-23 15:10:33

अमेरिका ने सुरक्षा मामले के बहाने से चीनी उद्यमों पर दबाव डाला है, जिस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 22 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने अमेरिका से शीघ्र ही गलती ठीक कर चीनी उद्यमों पर लांछन लगाने और कालिख पोतने को बंद करने का आग्रह किया।

बताया जाता है कि अमेरिकी प्रतिनिधि सदन ने अविश्वसनीय विदेशी दूरसंचार उपकरण विरोधी विधेयक पारित किया। इसमें विशेष प्रतिभूति जारीकर्ताओं से चीन और रूस सरकार से संबंधित अविश्वसनीय दूरसंचार उपकरण के प्रयोग की स्थिति सार्वजनिक करने की मांग की गई।

इसकी चर्चा में चाओ लीच्येन ने कहा कि अमेरिका कानून बनाने के जरिए जबरदस्ती रणनीति को नियम बनाना चाहता है। इससे अमेरिका का प्रभुत्ववाद जाहिर हुआ। लेकिन चीन सरकार लगातार चीनी उद्यमों के कानूनी हितों की दृढ़ रक्षा करती रहेगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम