चीनी राष्ट्रपति ने चाइना न्यूज़ सर्विस की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

2022-09-23 18:35:28

23 सितंबर को चाइना न्यूज़ सर्विस की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई पत्र भेजा।

अपने पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि बीते 70 वर्षों में चाइना न्यूज़ सर्विस ने देशभक्ति की उसूल पर कायम रहकर चीनी कहानियों को अच्छी तरह सुनाया है, जिसने सक्रिय भूमिका अदा की है। शी ने आशा जताई कि चाइना न्यूज़ सर्विस अंतर्राष्ट्रीय प्रसार की क्षमता को उन्नत करेगी, समावेशी विकास करेगी और विदेशों में विश्वसनीय और प्यारी चीनी छवि दिखा सकेगी। साथ ही, देश-विदेश की सभ्यताओं के आदान-प्रदान और लोगों के बीच संपर्क को घनिष्ट करने में और बड़ा योगदान दे सकेगी।

23 सितंबर की सुबह चाइना न्यूज़ सर्विस की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने का एक समारोह पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सचिवालय के महासचिव योंग छ्वेन ने समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि चाइना न्यूज़ सर्विस हांगकांग, मकाओ और थाईवान के देशबंधुओं और विदेशों में प्रवासी चीनियों को चीनी कहानियां अच्छे से सुनाएगी, विदेशों में चीन के मैत्रीपूर्ण मित्र दायरे का विस्तार करेगी, ताकि चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान के लिए शक्ति इकट्ठा कर सके।

गौरतलब है कि चाइना न्यूज़ सर्विस की स्थापना 1 अक्तूबर, 1952 को हुई थी। अब इस की देसी-विदेशी 52 शाखाएं हैं, जिसके उपयोगकर्ता विदेशों में अधिकांश चीनी भाषा की मीडिया संस्थाएं शामिल हैं।

रेडियो प्रोग्राम