चीनी प्रतिनिधि ने विश्व विकास पहल बढ़ाने की अपील की

2022-09-22 10:19:30

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय और स्विट्ज़रलैंड में अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में स्थित स्थाई चीनी प्रतिनिधि छन श्यू ने 21 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के 51वें सम्मेलन की आम बहस में भाषण दिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से विश्व विकास पहल बढ़ाने और वर्ष 2030 कार्यसूची के कार्यांवयन में विश्व सहयोग बढ़ाने की अपील की।

छन श्यू ने कहा कि अब दुनिया में बड़ा परिवर्तन हो रहा है। कोविड-19 महामारी फिर भी फैल रही है। विश्व आर्थिक पुनरुत्थान में धीमी आई और विकास व सहयोग कमजोर हुआ। वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यसूची के कार्यांवयन में अभूतपूर्व पैमाने पर चुनौतियां मौजूद हैं। सभी लोगों को मानवाधिकार पाने के लिए लंबे रास्ते की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि लोगों का सुखमय जीवन सबसे बड़ा मानवाधिकार है। विभिन्न देशों को नागरिकों को केंद्र बनाकर अपनी राष्ट्रीय स्थिति और लोगों की मांग के अनुसार व्यापक विकास करना चाहिए।

छन श्यू ने कहा कि असमानता अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने मौजूद सबसे बड़ी चुनौती है। महामारी से असमानता और बढ़ी। विभिन्न देशों, विशेषकर विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था, समाज और नागरिक जीवन में बड़ा नुकसान पहुंचा। महामारी की रोकथाम और आर्थिक पुनरुत्थान में गरीबी और कमजोर स्थिति में फंसे लोगों की मांग पर ध्यान देना चाहिए।

छन श्यू ने कहा कि विकास मानवाधिकार का आधार है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विश्व विकास पहल पेश की। 100 से अधिक देशों ने इसका स्वागत किया। चीन विभिन्न देशों के साथ विकास को प्राथमिकता देते हुए इस पहल को बढ़ाने के साथ वर्ष 2030 कार्यसूची के कार्यांवयन में विश्व सहयोग बढ़ाना चाहता है, ताकि दुनिया भर में विकास का अधिकार साकार हो सके और मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण किया जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम