वांग यी ने दूसरे मध्य-पूर्व सुरक्षा मंच में भाग लिया

2022-09-22 09:46:32

चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 21 सितंबर को वीडियो लिंक के जरिये दूसरे मध्य-पूर्व सुरक्षा मंच में भाग लिया।

वांग यी ने बल दिया कि इस अप्रैल में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक सुरक्षा प्रस्ताव रखते हुए स्पष्ट रूप से जवाब दिया है कि विभिन्न देश किस तरह से समान सुरक्षा पूरा करेंगे, जो मध्य-पूर्व शांति व स्थिरता बढ़ाने में बड़ा मायने होगा। चीन वैश्विक सुरक्षा प्रस्ताव लागू कर मध्य-पूर्व के विभिन्न देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मध्य-पूर्व के नये सुरक्षा ढांचे के निर्माण को बढ़ाने को तैयार है।

वांग यी ने चार सूत्रीय सुझाव पेश किये। पहला- समान, चतुर्मुखी, सहयोगी व निरंतर नयी सुरक्षा अवधारणा का पालन किया जाए। दूसरा- मध्यपूर्व देशों का प्रमुख स्थान साफ किया जाए। तीसरा- यूएन चार्टर के सिद्धांतों का पालन किया जाए। और चौथा- क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद मजबूत किया जाए।

बता दें कि चीन अंतरराष्ट्रीय मामले अध्ययन संस्थान से दूसरा मध्य-पूर्व सुरक्षा मंच पेइचिंग में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया गया। (वेइतुंग) 

 

रेडियो प्रोग्राम