चीन के यातायात और दूरसंचार उद्योग में युगांतर विकास पूरा हुआ

2022-09-22 10:11:04

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दशक में चीन के यातायात, डाक और दूरसंचार उद्योग में युगांतर विकास पूरा हुआ है और बुनियादी संस्थापन नेटवर्क संपूर्ण होता जा रहा है।

वर्ष 2013 से 2021 तक चीन के यातायात व परिवहन उद्योग में 270 खरब युवान की पूंजी लगायी गयी। वर्ष 2021 के अंत तक संचालित रेलवे लाइन की लंबाई 1 लाख 51 हजार किलोमीटर हो गयी और सड़कों की लंबाई 5 लाख 28 हजार किलोमीटर हो गयी और नियमित नागरिक विमानन लाइनों की लंबाई 69 लाख किलोमीटर हो गयी। इसके साथ डाक मार्गों की कुल लंबाई 1 करोड़ 19 लाख 30 हजार किलोमीटर हो गयी।

वर्ष 2021 तक चीन के इक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 1 लाख 69 किलोमीटर थी, जो वर्ष 2012 से 1.8 गुना से अधिक थी। नियमित नागरिक विमानन हवाई अड्डों की संख्या 248 है।

पिछले दस साल में चीन ने विश्व में सबसे बड़ा साइबर नेटवर्क और 4जी व 5जी नेटवर्क स्थापित किये हैं। 5जी बेस स्टेशन की संख्या विश्व के 60 प्रतिशत से अधिक है, जो देश के सभी प्रिफेक्चर शहरों को कवर करते हैं। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम