चीनी कंपनियों के "राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे की सूची" में शामिल करने की अमेरिका की कार्रवाई का विरोध करता है चीन

2022-09-21 17:32:47

हाल में अमेरिकी एफसीसी ने चीनी दूरसंचार कंपनियों को "राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे की सूची" में शामिल किया। इसे लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 21 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह अमेरिका तथाकथित राष्ट्रीय सुरक्षा और दुरुपयोग की आड़ में चीनी कंपनियों पर अनुचित दमन करने का और एक मामला है।

वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिकी की इस कार्रवाई ने बाजार के आर्थिक नियमों का उल्लंघन किया है, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और व्यापार व्यवस्था को कमजोर किया है और चीनी कंपनियों के हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है। चीन अमेरिका से अपनी गलतियों को तुरंत सुधारने और चीनी कंपनियों के अनुचित नियंत्रण और दमन को रोकने का आग्रह करता है। चीन चीनी उद्यमों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

रेडियो प्रोग्राम