अमेरिका अपने मूल निवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाए- चीन

2022-09-21 10:24:56

चीनी प्रतिनिधि ने 20 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 51वें सम्मेलन और विषाक्त कचरे पर विशेष रिपोर्टरों की वार्ता में अमेरिका से मूल निवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाने की अपील की।

चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि चीन पारे से सबसे ज्यादा प्रदूषित देशों में से एक है। अप्रैल 2016 में चीन पारे पर मिनामाता कन्वेंशन में शामिल हुआ। इससे पारा प्रदूषण और इसका प्रसार रोकने पर चीन का दृढ़ संकल्प जाहिर हुआ।

चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि चीन ने ध्यान दिया कि अमेरिका सरकार ने धोखाधड़ी और जबरदस्ती आदि तरीकों से मूल निवासियों के लिए संरक्षित क्षेत्र को विषाक्त या परमाणु कचरा छोड़ने का स्थान बनाया। इससे संबंधित रिहायशी क्षेत्रों में कैंसर के मामले और मृत्यु दर अमेरिका के अन्य क्षेत्रों से काफी ऊंची बनी रही। आशा है कि रिपोर्टर इस पर विशेष ध्यान देंगे और अमेरिका से मूल निवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाने की अपील करेंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम