शी चिनफिंग ने विश्व शांति दिवस की स्मृति गतिविधियों को पत्र भेजा

2022-09-21 18:41:39

21 सितंबर को 2022 अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की स्मृति गतिविधि चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस गतिविधि को एक पत्र भेजकर कहा कि हाल में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा परिस्थिति में गहरा परिवर्तन आया है। विश्व इस समय नये डांवाडोल की स्थिति में आ चुका है। इस अहम वक्त पर शी ने वैश्विक सुरक्षा पहल पेश की और  आह्वान किया कि सभी लोग समान, समग्र, सहयोगी और सतत सुरक्षा विचारधारा को अपनाते हुए विभिन्न देशों की प्रभुसत्ता, प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करेंगे, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का पालन करेंगे, हरेक देश के उचित सुरक्षा ख्याल को महत्व देंगे, संवाद के जरिए देशों के बीच मतभेदों और विवादों को हल करेंगे, शांति के कर्तव्य की समान रक्षा करेंगे और शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलेंगे, ताकि मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना को आगे बढ़ा सकें।


अपने पत्र में शी ने आशा जताई कि स्मृति गतिविधि विभिन्न क्षेत्रों की बुद्धिमता और शक्तियों को इकट्ठा कर विश्व शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए सक्रिय योगदान प्रदान कर सकेगी।

रेडियो प्रोग्राम