17वें चरण की चीन-रूस रणनीतिक सुरक्षा वार्ता आयोजित

2022-09-20 10:42:45

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मामला आयोग के प्रमुख यांग चेछी ने 19 सितंबर को दक्षिण चीन के फूच्येन प्रांत में रूसी सुरक्षा सम्मेलन के सचिव निकोलाई पत्रुशेव के साथ 17वें चरण की चीन-रूस रणनीतिक सुरक्षा वार्ता की अध्यक्षता की।

दोनों पक्षों ने आपसी विश्वास बढ़ाने, एक दूसरे का समर्थन करने, विश्व स्थिरता की रक्षा करने और द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साझेदार संबंध मजबूत करने पर सहमति बनाई।

यांग चेछी ने कहा कि हाल के वर्षों में राष्ट्रपति शी चिनफिंग और व्लादिमिर पुतिन के नेतृत्व में चीन-रूस संबंधों के तेज विकास की स्थिति बनी रही। दोनों देशों ने चिंता वाले मामलों में एक दूसरे का समर्थन किया और संयुक्त राष्ट्र संघ से केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा की।

यांग चेछी ने कहा कि चीन रूस के साथ आपसी राजनीतिक विश्वास और रणनीतिक सहयोग बढ़ाना चाहता है, ताकि सुरक्षित बाहरी वातावरण तैयार किया जाए।

पत्रुशेव ने कहा कि रूस चीन के साथ रणनीतिक संपर्क मजबूत कर विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग बढ़ाना चाहता है और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में समन्वय व सहयोग मजबूत करना चाहता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम