चीन के पहले मंगल सर्वेक्षण मिशन में प्रचुर वैज्ञानिक परिणाम प्राप्त हुए

2022-09-19 10:12:34

चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्राधिकरण (सीएनएसए) ने रविवार को बताया कि चीन के पहले मंगल सर्वेक्षण मिशन में प्रचुर वैज्ञानिक परिणाम प्राप्त हुए हैं ।

 

सीएनएसए ने बताया कि 15 सितंबर तक चीन के थ्येनवन -1 आबिटर ने सामान्य रूप से 780 दिन तक काम किया है और रोवर चुरोंग ने मंगल ग्रह की सतह पर 1921 मीटर भ्रमण किया।

 

कहा गया कि चीनी थ्येन वन 1 ऑबिटर और रोवर ने निर्धारित वैज्ञानिक सर्वेक्षण मिशन पूरा किया है और 1480 गिगाबाइट्स वैज्ञानिक डेटा प्राप्त किया है ।

 

ध्यान रहे कि थ्येन वन 1 सर्वेक्षण प्रोब एक ऑबिटर ,एक लैंडर और एक रोवर से गठित है । 15 मई 2021 को उसने सफलता से मंगल ग्रह के यूटोपिया प्लानिटिया नामक स्थल पर लैंडिंग की , जो इस बात का प्रतीक है कि चीन का पहला प्रोब मंगल पर पहुंच गया है ।(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम