चीन व आसियान के बीच सहयोग की समृद्ध उपलब्धियां हासिल

2022-09-19 18:17:23

19वां चीन-आसियान मेला और चीन-आसियान वाणिज्य व पूंजी-निवेश शिखर सम्मेलन हाल ही में चीन के क्वांगशी जुआन स्वायत्त प्रदेश की राजधानी नाननिंग शहर में उद्घाटित हुए। अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के ख्याल से चीन-आसियान मेले के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच सहयोग की समृद्ध उपलब्धियों की पुष्टि की गयी। क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदार संबंध समझौते (आरसीईपी) के कार्यान्वयन के पहले वर्ष में चीन व आसियान के बीच व्यापार और पूंजी-निवेश के सहयोग में नये मौके प्राप्त हुए हैं, और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण में भी नयी ऊर्जा का संचार हुआ है।

वर्ष 2004 में चीन-आसियान मेले के सफलतापूर्वक आयोजन से वह चीन और आसियान देशों के बीच वार्ता व सहयोग का एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। इस बार मेले का कुल प्रदर्शनी क्षेत्रफल 1 लाख 2 हजार वर्ग किलोमीटर तक जा पहुंचा है। पहली बार आसियान और आरसीईपी के लिये बुटीक प्रदर्शनी क्षेत्र की स्थापना की गयी, जिसने 1600 से अधिक उद्यमों को भाग लेने का आकर्षण किया है और लगभग 2000 उद्यमों ने भी ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया है। यह जाहिर हुआ है कि इस मेले ने आदान-प्रदान के मंच और वार्ता की खिड़की जैसी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम