चीनी राष्ट्रपति की मध्य एशिया की यात्रा मिल का पत्थर है

2022-09-19 18:15:18

19 सिंतबर को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले हफ्ते चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मध्य एशिया की यात्रा की, एससीओ समिट में हिस्सा लिया और कजाकिस्तान व उज्बेकिस्तान की राजकीय यात्रा की। यह ऐतिहासिक कुंजीभूत काल में की गयी एक अहम यात्रा है, जिसका मिल के पत्थर का अर्थ है। इस यात्रा ने प्रबल रूप से एससीओ के नये विकास चरण में प्रवेश करने को आगे बढ़ाया है और चीन तथा संबंधित देशों के संबंधों को एक नये मंजिल पर उन्नत किया है।


हाल में चीन-आसियान एक्सपो की चर्चा में प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि इस साल चीन और आसियान देशों के बीच तमाम सामरिक साझेदारी संबंधों की नयी शुरुआत है, साथ ही आरसीईपी के प्रभावी होने का पहला साल है। एक्सपो में कुल 40 निवेश संवर्धन गतिविधियों का आयोजन किया गया। कुल 1653 उद्यमों ने एक्सपो में भाग लिया, जबकि 2000 से अधिक उद्यमों ने ऑनलाईन प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। एक्सपो के दौरान कुल 4.13 खरब चीनी युआन के मूल्य वाली परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 


माओ निंग ने विश्वास प्रकट किया कि यह एक्सपो क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को आगे बढ़ाने का एक अहम प्लेटफार्म है, जो चीन और आसियान के बीच सहयोग को और गहरा करेगा और महामारी के बाद सतत पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने में योगदान प्रदान कर सकेगा।

रेडियो प्रोग्राम